सतवास देवास से
संवाददाता एल एन परमार
देवास जिले के ग्राम थुरिया में पकड़ा पी कप बाहन
महाराष्ट्र वध के लिए जा रही 8 मवेशियों से भरी पिकअप वाहन को बजरंगीयो ने पकड़ा
गोवंश को सुरक्षित गौशाला में पहुंचा
कन्नौद।रविवार को ग्राम थुरीया में फॉरेस्ट चौकी के पास बजरंगदल द्वारा गौवंश से भरी हुई पिकअप पकड़ी जिसमे गाय बेल सहित 8 मवेशी जो वध के लिए महाराष्ट्र के नंदुबार ले जाए जा रहे थे तहसील संयोजक दीपक मीणा ने बताया की पिकअप वाहन में मवेशियों के पैर एवं मुंह रस्सी से बाध रखे थे क्रूरता पूर्वक भर रखे थे टीम द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर कनोद पुलिस ने पहुंच कर गो वंश के वेघ दस्तावेज मांगे लेकिन नहीं बता पाए दो आरोपी को गिरफ्तार कर गायों को सोनखेड़ी गौशाला में भेजा गया जिसमें दीपक मीणा प्रतीक वैष्णव अंकित मीणा जीतू सोलंकी गब्बर परमार सोहिल सल्लम सुनील टाटू अमित चाहर ग्रामीण सहित बजरंग सेना टीम थूरिया एवं कुसमानिया सदस्य उपस्थित थे।
एल एन परमार की रिपोर्ट