इस तरह का साइबर फ्रॉड पूर्व में भी चर्चा में आया था। आपको और आपके मित्र/परिजनों को इसकी जानकारी रहेगी तब आप इससे आसानी से बच जाएंगे।
ये PhonePe जैसा दिखने वाला App है जो वास्तविक PhonePe की तरह ही पेमेंट Show करता है, लेकिन वास्तव में पेमेंट होता नहीं है। दरअसल ये सिर्फ एक QR कोड स्कैनर है।
आप ये वीडियो देखिए, संभव है तो अपने परिजनों/मित्रों के ग्रुप में भेज दीजिए जिससे वे भी इसके सम्बन्ध में जागरूक रहें।