कालापीपल(बबलू जायसवाल) कालापीपल क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुरा में 30 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित हो रहे सामुहिक सम्मेलन में 1247 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा,इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल होने की संभावना को देखते हुए आज कलेक्टर ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के साथ विधायक घनश्याम चन्द्रवंशी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर,अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर अर्चना कुमारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 30 अप्रैल को कालापीपल क्षेत्र के रामपुरा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर बाफना ने अधिकारियों को कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।