सिलौंडी: शासन के निर्देश पर जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल में पौधरोपण का कार्य किया जिसमें भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक श्री विनोद राय , प्रभारी प्राचार्य श्री विशाल वरकड़े जी, वरिष्ठ शिक्षक श्री जीवन लाल बागरी जी, श्री अशोक हल्दकार जी, पत्रकार श्री धीरज जैन जी, श्री अंकित बागरी जी, श्री शरद गुप्ता जी, श्री गोरेलाल बरकड़े जी, श्री शिवनारायण रजक जी आदि जन ने जामुन, पाम जैसे पौधे का पौधरोपन किया।