नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्व विधालय के स्कूल ऑफ़ वाइल्डलाइफ एंड फॉरेंसिक हेल्थ,वन विभाग मध्यप्रदेश एवं भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय चिड़ियाघर एवं वन्य जीव का १५ वा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन समाप्त हुआ ।
-शोध पत्रों में दिखायी रुचि – तकनीकी सत्र की अध्यक्षता पद्म श्री डॉ के के शर्मा और उपाध्यक्चता डॉ अखिलेश मिश्रा ने की ।तकनीकी सत्र और पोस्टर प्रेजेंटेशन में छिंदवाड़ा जिले के वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ.अंकित मेश्राम ने अपने किए गए शोध संबंधित पत्रों को प्रस्तुत किया ।वैज्ञानिकों द्वारा इन शोध पत्रों की सराहना की गई ।और इनके अच्छे शोध कार्यो के लिए डॉ
मनदीप शर्मा (कुलगुरु-नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर),डॉ
अपूर्व चक्रवर्ती (अध्यक्ष-ऑल इंडियन जू एंड वाइल्ड लाइफ वेटरनेरियंस इंडिया)प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिह्न और सम्मान स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया गया।
-सर्वोदय अहिंसा अभियान वन्य प्राणियों को दिया जीवनदान-डॉ अंकित मेश्राम द्वारा वन्य प्राणियों में तेंदुआ,भालू,सांभर,नीलगाय,बंदर,हिरण,उल्लू,स्वर्ण सियार,मॉनिटर लिजार्ड ,इंडियन सॉफ्ट शेल टर्टल ,गिद्ध और मोर जैसे सैकड़ो वन्य प्राणियों को जीवनदान दिया जा चुका है ।
-जहरीले सर्पों के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।-डॉ
मेश्राम अब तक जहरीले सर्पों में भारतीय नाग (इंडियन कोबरा ),रसेल वाइपर ,कॉमन करैत,और विषहीन सर्पों में अजगर जैसे विशाल प्रजाति के 178 सर्पों को जीवनदान देने का गौरव प्राप्त है!जिसके लिए इन्हें छत्तीसगढ़ और मणिपुर के माननीय महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानीत किया जा चुका है ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*