सिलौंडी: बीते दिन पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादीयो द्वारा हमला किया गया जिसमें 27 हिंदू भाई की हत्या हुई । घटना के विरोध में सिलौंडी बस स्टैंड में हिंदू जागरण समिती सिलौंडी ने आतंकवाद का पुतला जलाया गया एवं शहीद हुए व्यक्तियों को हिंदू पर्यटक ऑन को व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए , राष्ट्रपति जी ,राज्यपाल जी,मुख्यमंत्री जी ,के नाम ज्ञापन सिलौंडी नायब तहसीलदार दिनेश असाटी को सौंपा है ।
इस दौरान में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी,सरपंच पंचों बाई बर्मन ,दीपू मिश्रा रिटायर्ड फौजी, सौरभ मिश्रा ,भानु काछी ,रमेश राय ,प्रशांत रात नेगाई, रिंकू राय,अमरेश राय ,सोनू दुबे ,योगेश साहू, प्रशांत साहू ,सौरभ सेन ,सतीश दीवान सैकड़ो की तादाद में इस विरोध प्रदर्शन में लोग शामिल रहे । पुलिस चौकी से प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा,आरक्षक अतुल शर्मा, धर्मवीर सिंह ने शांति व्यवस्था बनाई।