शाहडार के जंगलों के बीचोंबीच 35 हेक्टेयर वनभूमि से हटवाया अतिक्रमण
जिले के ह्रदय स्थल में स्थानीय व मण्डला-डिंडौरी के ग्रामीणों ने किया था अतिक्रमण,ढीमरखेड़ा वन विभाग की टीम ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ किया कार्रवाई,ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के पोंड़ी बीट का मामला
उमरियापान:- ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के शाहडार के घने जंगलों के बीचोंबीच करीब 35 हेक्टेयर वनभूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। वन विभाग की टीम ने राजस्व और पुलिस अमले के साथ मिलकर संयुक्तरूप से कार्रवाई किया है। यहाँ स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मंडला -डिंडौरी जिले के ग्रामीणों के द्वारा जंगलों के बीच में अतिक्रमण किया गया था।जो जिले के हृदयस्थल शाहडार के जंगल को नष्ट करने में जुटे थे। वन विभाग के अधिकारियों की समझाईश के बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं माने।यहां कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने लाठी डंडे लेकर महिलाओं को आगे किया जाता था।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत शाहडार के घने जंगलों के बीच पोंड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 279 में स्थानीय व अन्य जिले के ग्रामीणों के द्वारा वनभूमि पर अतिक्रमण किया था। करीब 35 हेक्टेयर वन भूमि पर झोपड़ियां बनाकर रहने और बावड़ी लगाकर खेती करना शुरू कर दिया।समझाइश के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। वन मंडलाधिकारी ने बेदखली आदेश जारी किया लेकिन ग्रामीणों ने वन भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में राजस्व विभाग के 5 सदस्यों पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में पुलिस विभाग के 10 सदस्यों और वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा के निर्देशन में वन विभाग के 70 सदस्यों की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर करीब 35 हेक्टेयर वनभूमि से अतिक्रमण हटाया।25 अस्थायी झोपड़ियों को ध्वस्त किया। ग्रामीणों को दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दिया है।सुबह 8 बजे से शुरू हुई कार्रवाई देरशाम तक चलती रही।कार्रवाई में उप वन मंडलाधिकारी पश्चिम सुरेश बरौले, ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, बहोरीबंद वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम, रीठी वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल,स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश नामदेव, स्लीमनाबाद नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव के साथ वन विभाग,राजस्व और पुलिस कर्मियों के साथ वन समिति सदस्यों और श्रमिकों का सहयोग रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी