पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा चलाए जा रहे गुम बालक बालिका महिला पुरुष की दस्तियाबी के अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक दस्तयाबी किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर व चौकी प्रभारी निवार द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक 27/4/25 को थाना माधवनगर अंतर्गत चौकी निवार के प्रधान आरक्षक मनीष असैया और आरक्षक अरविंद कुशवाहा द्वारा गुम इंसान क्रमांक 117/22 की गुमशुदा महिला नीलम यादव पिता लखनलाल 30 वर्ष को उसके वर्तमान निवास स्थान एम ईस कॉलोनी थाना माधवनगर जिला कटनी से दस्तयाब किया गया.