छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम मेघासिवनी के बाहुवली जीव रक्षा संस्थान में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में शिविर का आयोजन कर 600 पशुओं का स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं टीकाकरण कार्य किया गया। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार द्वारा गायों को गुड़-चना खिलाकर एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद उपस्थित गौवंश की सेवा में तत्पर कर्मचारियों का सम्मान माला एवं कैप लगाकर किया गया। साथ ही सभी पशु चिकित्सकों व आंमत्रित अतिथियों का स्वागत माला व कैप लगाकर किया गया। इस अवसर पर उप संचालक डॉ.पक्षवार मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुये। साथ ही जनपद सदस्य श्री बुनकर एवं गौशाला के श्री प्रशांत जैन, गौशाला प्रबंधक श्री अजय जैन सम्मानीय अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
उप संचालक डॉ.पक्षवार ने कहा कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस की थीम एक संयुक्त टीम के रुप में पशु चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करना है। पशु चिकित्सा क्षेत्र में सभी पशु चिकित्सक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने पशु चिकित्सकों को कहा कि आप सौभाग्यशाली है जो बेजुवान पशुओं की सेवा करने का अवसर आपको मिला है। उन्होंने सभी पशु चिकित्सकों से अपने सेवा के प्रति तत्पर रहने के लिये भी आव्हान किया ।
इस अवसर पर श्री प्रशांत जैन ने गौशाला के द्वारा किये जा रहे गौवंश की सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। जनपद सदस्य श्री बुनकर ने पशु चिकित्सकों के कार्य को सराहा । प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सा संघ जिला छिन्दवाड़ा की अध्यक्ष डॉ.उषा क्षत्रिय ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस प्रत्येक वर्ष के अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है । इसकी शुरुवात सन 2000 से हुई, जिसका उदेश्य पशु चिकित्सकों के कार्यों का सम्मान एवं जागरुकता लाना है। पशुओं की सेवा करने पर हमें गर्व है।
डेयरी फार्म के प्रबंधक डॉं.सोनू कदम ने उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों के बारे बताया और उनके मार्गदर्शन के लिये आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.छत्रपाल टाण्डेकर ने कहा कि सभी क्षेत्रों में पशु चिकित्सक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जैसे बैंक, सुरक्षा, अनुसंधान, कृषि के क्षेत्र में भी पशु चिकित्सकों द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ.बलराम सलेवार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष डॉ.नेहा साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले से गौशाला नोडल अधिकारी डॉ.प्राची चड्डा एवं अन्य पशु चिकित्सक उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*