MPNEWSCAST मनीष कुमार
मेष* – पॉजिटिव- अपने मन को एकाग्र करें और आत्म चिंतन करें, इससे कुछ समय से चल रहा मन में कोई द्वंद्व समाप्त होगा। आप अपनी रुचि पूर्ण कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। किसी करीबी से मुलाकात आपको खुशी देगी। साथ ही आपसी वार्तालाप द्वारा कई नई बातों की जानकारी भी मिलेगी।
नेगेटिव- कुछ खर्च ऐसे आ सकते हैं कि जिन पर काबू करना मुश्किल ही होगा। व्यर्थ के वाद विवाद में ना उलझे तथा अपने गुस्से और चिड़चिड़ापन जैसी कमियों पर रोक लगाएं। इससे आपके लिए भी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी नया काम शुरू करना नुकसानदायक रहेगा। धैर्य और संयम रखकर उचित समय का इंतजार करें। कोई भी निर्णय तुरंत ना ले, परिवार जनों का मार्गदर्शन आपके लिए जरूरी है। ऑफिस का कार्य अधिक होने की वजह से अत्यधिक समय तक व्यस्त रहना पड़ सकता है।
लव- दांपत्य जीवन में एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना जरूरी है। प्रेम संबंध सकारात्मक तथा मर्यादापूर्ण बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- बदन दर्द और थकान जैसी स्थिति रहेगी। अधिक मेहनत के साथ साथ कुछ समय आराम भी करना जरूरी है।
*भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9*
*वृषभ* – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत सुखद होगी तथा पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से भी राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने के पूरे योग बने हुए है। उधार दिया हुआ पैसा मिल सकता है।
नेगेटिव- स्थान परिवर्तन संबंधी गतिविधियों को लेकर तनाव रह सकता है। अपने निकट संबंधियों के साथ मधुरता पूर्ण सामंजस्य बनाकर रखने से समस्याएं काफी हद तक सामान्य भी हो जाएंगी। यह समय धैर्य और संयम से ही व्यतीत करने का है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली में उचित व्यवस्था बनी रहेगी, आपके लिए फैसले सही साबित होंगे। ऑफिशियल फाइलें और पेपर वर्क समय रहते पूरा कर लें। वरना आप दिक्कत में भी पड़ सकते हैं। ऑफिस के काम नियत समय पर पूरा कर लें।
लव- घर में सुखद माहौल होगा तथा पति-पत्नी के बीच में प्रेम माधुर्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और पेट खराब होने जैसी समस्या परेशान करेगी। जिसकी वजह आपकी खुद की ही लापरवाही है। प्राकृतिक इलाज बेहतर होगा।
*भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2*
*मिथुन* – पॉजिटिव- अपनी पिछली गलतियों को सुधार कर आप अपना वर्तमान बेहतर बना लेंगे और ऐसा करने से आप कुछ ऐसी उपलब्धि भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे। जिसकी पिछले काफी समय से आपको चाह थी। प्रतिष्ठित लोगों से लाभदायक मुलाकात रहेगी।
नेगेटिव- किसी खास मित्र अथवा संबंधी के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है तथा मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उठेंगे, लेकिन जल्दी ही आप इन समस्याओं पर काबू पा लेंगे। वरिष्ठ लोगों की सलाह और मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ मधुर संबंध रहेंगे जिससे व्यवस्था में भी सुधार आएगा। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करके अपने कार्यों पर ध्यान दें। अपने काम में लापरवाही से तनाव रह सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव का प्रभाव घर की व्यवस्था पर पड़ सकता है। परिवार के प्रति अपने दायित्व को समझें। व्यर्थ के प्रेम प्रसंगों से दूर रहे।
स्वास्थ्य- सिर दर्द व नसों में खिंचाव जैसी समस्या रह सकती है। समय-समय पर आराम भी अवश्य लें।
*भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3*
*कर्क* – पॉजिटिव- कुछ दैनिक उलझनो से निजात पाने के लिए कुछ समय एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें। आज का दिन धन संबंधी किसी निवेश के लिए बहुत ही उत्तम है। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अनुभवी लोगों का भी मार्गदर्शन बना रहेगा।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि ज्यादा भावुकता की वजह से लोग आप का फायदा भी उठा सकते हैं। समय अनुसार खुद के स्वभाव में भी परिवर्तन लाएं। रूपए-पैसे के लेनदेन में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। ठगने अथवा धोखे का शिकार होने की आशंका बन रही हैं।
व्यवसाय- कारोबार में किसी नए प्रोजेक्ट संबंधी ठोस तथा महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे और आने वाले समय में अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में जल्दी ही कोई अच्छी डील हो सकती हैं। नौकरी में लक्ष्य अथवा टारगेट को पूरा करने का दबाव बना रहेगा।
लव- बाहरी लोगों का अपने घर में दखलअंदाजी ना होने दें। क्योंकि इस वजह से घर की सुख-शांति प्रभावित हो सकती हैं। प्रेम संबंध सुखद और मर्यादा पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या और खान-पान के प्रति लापरवाही रखने से गैस, एसिडिटी आदि जैसी समस्याएं परेशान करेंगी।
*भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 4*
*सिंह* – पॉजिटिव- अनुकूल ग्रह स्थिति है। सभी कार्य तय समय पर पूरे होते जाएंगे और हंसी-खुशी समय व्यतीत होगा तथा खुले हाथ से अपने परिवार पर खर्च करेंगे। दूसरों की नजर में आपकी छवि और अधिक सुधरेगी और आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी।
नेगेटिव- किसी भी स्थिति में अपने गुस्से और ईगो पर काबू रखें। दूसरों से किसी भी तरह के सहयोग की अपेक्षा ना रखें, वरना आपका मन आहत हो सकता है। भाइयों के साथ चल रहा मनमुटाव का किसी की मध्यस्थता से निवारण भी जल्दी हो जाएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान दें। अभी किसी भी नई गतिविधि को शुरू करने के लिए अनुकूल समय नहीं है। कार्यक्षेत्र में कुछ सुधार संबंधी कार्यों में बहुत अधिक खर्चा हो सकता हैं। आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे, इसलिए आर्थिक समस्या नहीं आएगी।
लव- पारिवारिक व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान अवश्य दें। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर की वजह से घर में तनाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग को अपनी हेल्थ के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
*भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3*
*कन्या* – पॉजिटिव- आज का दिन पारिवारिक व आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभफलदाई है। व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति मिलेगी। कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ विश्वास से पूरा करने की क्षमता रखेंगे।
नेगेटिव- किसी से कोई वादा करके मुकरना ठीक नहीं है, इससे आपके मान-सम्मान पर भी आंच आ सकती हैं। परंतु बाहरी अथवा अपरिचित लोगों की बातों पर बिना सोचे-समझे विश्वास भी ना करें। विद्यार्थी लोग व्यर्थ की बातों में ध्यान ना देकर अपने पढ़ाई के प्रति ध्यान लगाएं।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। कर्मचारी की लापरवाही से बड़ा नुकसान होने की स्थिति बन रही है। इसलिए कार्यक्षेत्र पर अपनी उपस्थिति भी अनिवार्य रखें। ऑफिस में सहयोगियों के साथ संबंध मधुर बनेंगे।
लव- अत्यधिक कार्यभार की वजह से घर की गतिविधियों में समय नहीं दे पाएंगे। परंतु सदस्य आपकी परेशानी को समझेंगे और आपका सहयोग करेंगे।
स्वास्थ्य- मौसम का प्रतिकूल प्रभाव से अपना बचाव रखना जरूरी है। अपना खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। योगा और व्यायाम में भी समय दे।
*भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9*
*तुला* – पॉजिटिव- लाभदायक समय है। अपनी ऊर्जा कामों पर लगा दें। आज आपको अपने प्रयासों के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। रुपए-पैसे के लेनदेन संबंधी भी गतिविधियां होंगी।
नेगेटिव- कोई भी परेशानी आने पर वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों से सलाह लेने में परहेज ना करें। उनका मार्गदर्शन तथा सहयोग आपके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा। विद्यार्थियों और युवाओं को अपने करियर को लेकर ज्यादा सक्रिय होने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाएं। इससे संपर्क सूत्रों द्वारा आपको उचित आर्डर मिल सकते हैं। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में भी लाभदायक स्थितियां बन रही है। सरकारी सेवारत लोगों पर आज अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। और आप पूरे मनोयोग से उन्हें पूर्ण भी कर लेंगे।
लव- पारिवारिक माहौल सुखद और व्यवस्थित रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय बर्बाद ना करें।
स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य की स्वास्थ संबंधी परेशानी को गंभीरता से लें। तुरंत इलाज करवाएं।
*भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9*
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- बहुत दिन से चल रहे किसी विशेष प्रयास में आज सफलता मिलेगी और मन मुताबिक तरीके से कार्य बन जाएगा। ऊर्जा व आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए आप प्रयत्नशील रहेंगे तथा आपकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। युवाओं की कोई महत्वकांक्षा पूरी होने वाली है।
नेगेटिव- किसी संबंधी की वजह से आपका कोई काम बीच में अटक सकता है। जिसकी वजह से स्वभाव में भी गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा। अपना आत्मविश्वास और ऊर्जा बनाकर रखना जरूरी है। अपने खास कार्यों को प्राथमिकता पर रखे।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी सभी निर्णय खुद ही ले और उन पर अमल करें। किसी अन्य की सलाह आपका नुकसान का कारण बन सकती है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर आज कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। दोस्तों के साथ भी मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- अपनी सामर्थ्य से अधिक कार्यभार अपने ऊपर ना लें। थकान की वजह से सिर दर्द व बेचैनी महसूस हो सकती हैं।
*भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6*
*धनु* – पॉजिटिव- घर के रखरखाव या सुधार संबंधी कोई गतिविधि चल रही है, तो वास्तु सम्मत नियमों का भी जरूर उपयोग करें। आलस्य छोड़कर पूरी ऊर्जा व आत्मविश्वास से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। समय आपके लिए नयी उपलब्धियां बना रहा है।
नेगेटिव- काम की अधिकता की वजह से आपको शारीरिक और दिमागी थकान हो सकती हैं। इसलिए अपने काम को अन्य लोगों के साथ बांटना सीखें, जिससे आपका कार्य भार हल्का होगा। दिखावे की प्रवृत्ति से बचें, क्योंकि इससे अपना ही नुकसान हो सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई भी खास निर्णय लेते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा अवश्य करें, इससे व्यवस्था उत्तम बनी रहेगी। आर्थिक मामलों पर किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें और ना ही किसी प्रकार का समझौता करें।
लव- घर के किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर परिवारजनों के साथ योजनाएं बनेंगी। युवाओं के प्रेम संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी नियमों का उचित पालन करें। मौसमी बीमारियों का संकेत मिल रहा है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें।
*भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 7*
*मकर* – पॉजिटिव- किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में आपको उचित सलाह मिलेगी। तथा आप बेहतरीन तरीके से अपना कार्य को अंजाम देने में सफल रहेंगे। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरा हो सकता है।
नेगेटिव- आपसी वार्तालाप में कुछ विरोधाभासी विचार रहेंगे, जिसकी वजह से वाद-विवाद की स्थिति भी बनेगी। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार कर लें, बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें।
व्यवसाय- कार्य की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। स्टाफ के ऊपर भी अपना नेतृत्व बनाए रखें, इससे कार्यप्रणाली में सुधार आएगा तथा कंप्यूटर तथा मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में बॉस अथवा अधिकारी के साथ संबंध ना बिगाड़े।
लव- पति-पत्नी के बीच सुखद सामंजस्य रहेगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से मधुर यादें ताजा होंगी। अविवाहित लोगों के लिए बेहतर रिश्ता आएगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अकारण ही किसी चिंता से नींद ना आने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मेडिटेशन पर ध्यान अवश्य दें।
*भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8*
*कुंभ* – पॉजिटिव- बाहरी संपर्कों से बहुत अधिक फायदा होने वाला है। जिस काम को करने के लिए पिछले काफी समय से सोच-विचार कर रहे थे, आज उसे पूरा करने का समय आ गया है। सूझबूझ और विवेक से कार्य करने से हर बाजी आपके पक्ष पर रहेगी।
नेगेटिव- कोई भी निर्णय इमोशनल होकर ना ले। बनते कार्यों में विघ्न पड़ने से आपको चिंता रह सकती है। धन संबंधी नुकसान भी संभव है। अगर घर में सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है तो वास्तु के नियमों का पालन अवश्य करें।
व्यवसाय- आपने नए काम की शुरुआत की है तो उस पर गंभीरता से विचार करें। और सफलता पाने के लिए हर संभव कोशिश करें। निकट भविष्य में यह कार्य आपके लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत ही लाभदायक रहेगा। किसी को भी उधारी देने से परहेज करें।
लव- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। बड़े बुजुर्गों का प्रेम और स्नेह आपके परिवार पर बना रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों के कारण कोई मान-हानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आंखों में किसी प्रकार की दिक्कत लग रही है। समय रहते टेस्ट करवा ले तो उचित रहेगा।
*भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8*
*मीन* – पॉजिटिव- आप अपनी दिनचर्या में जिस तरह का परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं, वह आपके लिए सकारात्मक और लाभदायक साबित होगा। प्रॉपर्टी संबंधी लेनदेन के कार्यों में फायदेमंद डील हो सकती है, इसलिए इन कार्यों में अपना ध्यान केंद्रित रखें।
नेगेटिव- कुछ रुके हुए व्यक्तिगत कार्य आज पूरे करने पड़ सकते हैं। परंतु आप अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त नहीं हो पाएंगे। इसलिए लापरवाही करने की बजाय काम को स्थगित ज्यादा उचित है। अगर कोई असमंजस की स्थिति है, तो अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन ले, तो ज्यादा बेहतर रहेगा
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र मे बहुत व्यस्तता रहेगी। कर्मचारियों से काम लेते समय पूरा ध्यान रखें। जरा सी लापरवाही नुकसान दे सकती हैं, साथ ही किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया भी परेशान करेगा। ऑफिस में कोई प्रोजेक्ट पूरा होने से राहत मिलेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच कुछ तकरार रहेगी। इसका असर परिवार पर ना आने दे। आपस में ही बैठकर सुलझाएं तो अच्छा है।
स्वास्थ्य- शरीर में हल्की कमजोरी व थकान महसूस होगी। लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज करें।
*भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7*