MPNEWSCAST मनीष गौतम
चोरी की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा द्वारा तत्काल घटनास्थल का किया गया निरीक्षण*
घटना विवरण – आज दिनांक 26/04/2025 को सूचना मिली कि थाना एनकेजे के अन्तर्गत रंजीत पटेल निवासी केवलारी के घर में अज्ञात् व्यक्ति ने चोरी कर ली है, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी एनकेजे उनि. अनिल यादव व स्टाफ के साथ घटनास्थल ग्राम केवलारी पहुचकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनो एवं आसपास के निवासियो से पूछताछ की गई। घटनास्थल पर पुलिस लाईन कटनी से स्निफर डाँग को बुलवाकर घटनास्थल व उसके आसपास के स्थान का निरीक्षण किया गया। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा के द्वारा सायबर सेल के अधिकारियों से तत्काल चर्चा कर सरगर्मी से तलाश पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया है।