सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती, मध्यप्रदेश अपने 32वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 29 अप्रैल 2025, मंगलवार, को ग्लोबल स्किल पार्क, इंद्रपुरी, भोपाल (म.प्र.) में दोपहर 3:15 बजे से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर “LEAP” e-Portal का शुभारंभ किया जाएगा तथा नवीन एमएसएमई नीति 2025 की जानकारी उद्यमियों को प्रदान की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिक सशक्त एवं सुगम बनाना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन रहेंगे।
अध्यक्षता माननीय चैतन्य कश्यप, मंत्री – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा की जाएगी।
विशेष अतिथि के रूप में माननीय गौतम टेटवाल
राज्य मंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग म.प्र. शासन, माननीय ताराचंद गोयल, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, उपस्थित रहेंगे।
लघु उद्योग भारती, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार मिश्रा, महामंत्री अरुण सोनी तथा आयोजन समिति के संयोजक श्रीमती सुभा कामऋषि, शेखर दुरानडे एवं अन्य सदस्यगण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी उद्यमियों से आग्रह किया हैं। आयोजन में प्रदेश भर से उद्यमीगण, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं नीति निर्माता उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन प्रदेश के उद्यमिता जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.