आज दिनांक 26/ 4 /2025 को ग्राम हरनाखेड़ी में कृषक प्रदीप श्री चंद चौरसिया कृषक के खेत में नरवाई प्रबंधन हेतु सब स्वायलर यंत्र द्वारा नरवाई प्रबंधन तकनीक का उपस्थित किसानों के समक्ष प्रदर्शन आयोजित किया गया उपस्थित किसानों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रभात मिश्रा जी द्वारा किसानों को को नरवाई ना जलाने हेतु प्रेरित किया गया एवं उपस्थित कृषकों को नरवाई प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई
तहसीलदार महोदया द्वारा उपस्थित कृषकों को नरवाई न जलाने हेतु कहा गया एवं इसके उपरांत भी यदि कृषक नरवाई जलाते हैं तो उनके ऊपर जुर्माना अधिररोपित किया जाएगा एवं पुलिस प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ऐसा अवगत कराया गया
इस प्रदर्शन तकनीक के समय विकासखंड चौरई के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रभात मिश्रा जी तहसीलदार चांद सुश्री शोभना ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री उमेश पाटील कृषि विस्तार अधिकारी श्री सनोद मर्सकोले कृषक श्री प्रदीप चौरसिया सहित ग्राम के अन्य कृषक उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*