रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। एमपीसीए ग्राउंड पर खेली जा रही अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर -22 बालक वर्ग के खिताब पर शुक्रवार को नर्मदापुरम ने शानदार जीत के साथ कब्जा किया। नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग के बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम की टीमों ने हिस्सा लिया। तीनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें बैतूल एवं नर्मदापुरम की टीमें फाइनल में पहुंची थी। फाइनल मुकाबला आज 25 अप्रैल को एमपीसीए ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ भार्गव के 80 एवं साहिल कवडे के 69 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 268 रनों का लक्ष्य नर्मदापुरम के सामने रखा। नर्मदापुरम की ओर से प्रशांत कासदे ने तीन और अथर्व महाजन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नर्मदापुरम की टीम ने गौतम बौरासी की आतिशी पारी 142 नॉट आउट, माधव शर्मा 70 एवं अखिल निगोते यादव 35 रनों की बदौलत मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। शानदार शतक के लिए गौतम बौरासी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष संजय नाफड़े, नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोहर बिल्थरिया, अंपायर नितेश राजपूत, अंपायर नीरज गौर, कोच संजय यदुवंशी द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के सदस्य एवं ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।