आज दिनांक 25 /4/25 को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सेक्टर क्रमांक 3 में परामर्शदाता, नवांकुर संस्था एवं प्रस्फूटन समिति एवं विकासखंड समन्वयक बबीता शाह के मार्ग दर्शन में एवं छात्रों के सहयोग से जल संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जो कि सिलोड़ी आंगनवाड़ी के पास छोटी मढिया से प्रारंभ की गई जिसमें ग्राम के शिक्षक गण छात्राएं एवं सीएमसीएलडीपी छात्र व ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।
इस जल संकल्प यात्रा का उद्देश्य ग्राम के लोगों को जल संरक्षण का संदेश देना रहा यह यात्रा सिलोड़ी गांव में भ्रमण करते हुए। ग्राम में नेगई पहुंची जहां पर ग्राम पंचायत भवन में जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं जल बचाने हेतु प्रेरित किया गया नेगई के पश्चात ग्राम पाली में मढ़िया स्थल से जल संकल्प यात्रा का भ्रमण पूरे गांव में करते हुए ग्राम की नदी में सेक्टर स्तरीय जल संकल्प यात्रा का समापन दीपदान द्वारा किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं एवं ग्रामीण लोगों के द्वारा गांव में जल संरक्षण के नारे लगाते हुए लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिलौंडी उपसरपंच राहुल राय , शालिग्राम तिवारी सचिव ,जनशिक्षक संतोष बर्मन,श्रीलाल,विनोद बागरी सचिव की सहभागिता रही एवं ग्राम पंचायत जी आर एस , सचिव, ग्राम पंचायत सचिव पाली एवं अमरीश राय सहायक सचिव, धीरज जैन नेगई रामशरण राजभर ग्रामीण के लोग की उपस्थिति रही। इसमें परामर्शदाता सत्येंद्र सिंह राजपूत एवं सुरेश कुमार सी एमसीएल सी डीपी छात्र अमित हल्दकार,अजय रजक , साक्षी, मनीष बर्मन, मुकेश कुमार, जयंत मेहरा एवं नवांकुर संस्था सिलोड़ी के विकास हल्दकार की उपस्थिति रही।