रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर के बहुचर्चित डेरा सच्चा सौदा जमीन फर्जीवाड़ा मामले में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय से अनुमति लेकर एफआईआर में चार नए आरोपी बनाए गए हैं। जिसमें शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील गोयल, उनके दोनों बेटे दिव्यांश और एकांश सहित आरपी यादव को भी आरोपी बनाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी बनाए गए अधिवक्ता सुशील गोयल सहित उनके बेटे फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। फरार आरोपियों द्वारा न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया हुआ है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी जो कि अब तिथि आगे बढ़ गई है। जिस पर अब 30 अप्रैल को सुनवाई होगी। मामले में अधिवक्ता संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता संतोष जैन के आवेदन पर जांच उपरांत न्यायालय से अनुमति से आरोपियों के नाम बढ़ाए हैं। कोर्ट में आज अग्रिम जमानत पर सुनवाई होनी थी जिसे हम आपत्ति विरोध करने के लिए उपस्थित भी हुए परंतु अब सुनवाई आगे बढ़ गई है और 30 अप्रैल को आरोपियों की जमानत पर सुनवाई होगी। हमने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर ओमप्रकाश बरेठा की सच्चाई सामने लाई जा सके, जिससे पूरी स्थिति सामने स्पष्ट होगी। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी से ही ओमप्रकाश बरेठा की पहचान हो सकेगी। इसलिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी है। प्रकरण में फर्जी व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले नकली मदनलाल का मामला भी सामने आया था। जिसमें भी अधिवक्ता सुशील गोयल शामिल थे।अधिवक्ता संजय मिश्रा ने बताया कि आगामी सुनवाई में न्यायालय में आरोपियों की अग्रिम जमानत पर विरोध दर्ज कराएंगे। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि प्रकरण में आरोपी फरार हैं, जिनको गिरफ्तार करने का पुलिस प्रयास कर रही है।