कटनी, रीठी
रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़गांव निवासी बेटी ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर अपने माता-पिता व समाज के साथ-साथ अपने गांव तथा जिले का भी नाम रोशन किया है। बचपन से ही बीमार असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सपना देखने वाली आयुषी जैन अब डाॅक्टर बनकर बीमारों की मदद करेंगी।विदित हो कि बड़गांव के सामान्य से परिवार में जन्मी बेटी आयुषी ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज सहित क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है। बताया गया कि डाक्टर आयुषी जैन शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में होनहार थी। डाॅक्टर आयुषी जैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सामान्य विद्यालय में शुरू की। योग्यता के आधार पर कक्षा 6वीं में उसका चयन नवोदय विद्यालय बड़वारा में हो गया जहां अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करने पर आयुषी को डाक्टरी की प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे स्थित प्रसिद्ध दक्षणा कोचिंग संस्थान में प्रवेश मिला।आयुषी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की जिससे उसे प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में पढ़ने का मौका मिला। बचपन से ही मेहनती डाक्टर आयुषि ने चर्चा के दौरान बताया कि उसने चिकित्सक बनने के अपने उद्देश्य के साथ कभी समझौता नहीं किया। तीन भाई-बहनों में आयुषी सबसे बड़ी बहन है। आयुषी के पिता गांव में किराना दुकान चलाते हैं तो वहीं आयुषी की मां एक गृहणी हैं। साधारण से परिवेश में जन्मी आयुषी ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी लगन और मेहनत के चलते स्वयं तथा परिवार के सपनों को पूरा किया है। आयुषी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों एवं सहपाठियों को दिया है।