कटनी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कटनी नगर द्वारा आज एकत्र होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिषद कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के विरुद्ध अपने आक्रोश को मुखर किया।
अभाविप के जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता, तथा समाज के जागरूक नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश में आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम कटनी के सुभाष चौक हुआ जिसमें विभाग संयोजक सीमांत दुबे,नगर मंत्री संजय कुशवाहा सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए,कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अखंडता के समर्थन में अपना संकल्प दोहराया।
अभाविप का यह प्रदर्शन देश की एकता, शांति और आतंकवाद के खिलाफ जनजागरण के संदेश के साथ संपन्न हुआ।