इंदरगढ़ कस्बा में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी। पहलगाम में करना आतंकी हमले के विरोध एवं हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर के व्यापारियों ने दुख प्रकट कर कैंडल मार्च निकाला। उनकी मृत आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। कस्बा के प्रमुख मार्ग होते हुए पटेल नगर तिराहा पहुंचकर व्यापारियों ने पदयात्रा कर कैंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सनी गुप्ता, शालू गुप्ता, विवेक पटेल, विकास पटेल, नरेंद्र भदौरिया सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।