नगर स्थित जगन्नाथ चौक से बरगवां डन कालोनी तक निर्मित ओवर ब्रिज अब आचार्य विद्यासागर ब्रिज के नाम से जाना जाएगा। इसी प्रकार चाका से पीरबाबा तक मुख्य मार्ग का नामकरण पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग के नाम पर किया गया है।
जबकि निगम परिषद की 17 जनवरी 2025 को संपन्न बैठक में कटनी साउथ स्टेशन का नाम रंगनाथ धाम स्टेशन किए जाने की सर्वसम्मति से प्रदान की गई स्वीकृति के आधार पर निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे नें महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने का लेख किया गया है। आयुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि निगम के जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त स्थलों का नामकरण किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर 2 जुलाई 2024 को आयोजित निगम परिषद की बैठक में जगन्नाथ चौक से बरगवां डन कालोनी तक निर्मित ओवर ब्रिज अब आचार्य विद्यासागर ब्रिज और चाका से पीरबाबा तक मुख्य मार्ग का नामकरण पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग किये जानें की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई है।
परिषद बैठक में स्वीकृति प्रदान किये जाने के उपरांत आयुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा यह नामकरण संबंधी विधिवत सूचना जारी की गई है।