*अक्षय तृतीया बाल विवाह पर विशेष जागरूकता अभियान*
आज दिनांक-24/04/2025 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान रथ का शुभारंभ श्री शैलेंद्र सिंह कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया!
जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डॉ. हेमंत छेकर एवं बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर नागेश एवं अंजना पवार, रजनी स्वामी बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती क्षीप्रा गुप्ता,विशेष पुलिस इकाई से श्री सोनी सर श्री बघेल सर एवं जिला महिला बाल विकास कार्यालय के कर्मचारी/समेकित की बाल संरक्षण योजना के कर्मचारी उपस्थित थे! एवं रथ के द्वारा ग्राम – शिवानी प्राणमोती, कुसमेंली, बोरिया एवं छिंदवाड़ा शहर अन्य गांव पर बाल विवाह जागरूकता अभियान को लेकर भ्रमण किया गया! आयोजक एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के सहयोग से प्रदीपन संस्था जिला छिंदवाड़ा(म.प्र.) जिला कोऑर्डिनेटर श्री रामनाथ उइके जिला परामर्शदाता रंजीता कश्यप एवं csw मनोज उइके, धीरेन्द्र कुमरे,मनोज इनवाती,रेखा मरावी,कमलाकर धुर्वे,रामेती डेहरिया,प्रमिला बंसल! द्वारा किया गया!
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*