सिलौंडी: सिलौंडी निवासी सुरेंद्र सेन और रुकमणी सेन की बेटी परी सेन जो कि सिलौंडी कक्षा 10वीं शास कन्या उ मा वि सिलौंडी से क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में राज्य स्तर तक पहुंचकर 2024 में विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी कटनी के कर कमल से पुरस्कार प्राप्त करते दिया ।
सिलौंडी की बेटी ने गांव का नाम रोशन कर दिया है ।
पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है
जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, जनपद पंचायत सदस्य माधुरी रवि अवस्थी,सरपंच पंचों संतोष बर्मन ,उपसरपंच राहुल राय, पूर्व सरपंच डॉक्टर मनमोहन राय,पूर्व उपसरपंच प्रहलाद सेन ,पंच पुनीत सेन ,प्राचार्य विशाल वरकडे,जनशिक्षक संतोष बर्मन,सचिव शालिग्राम तिवारी,पत्रकार धीरज जैन ने बेटी को शुभकामना देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।