2 फूल -1 माली…. एक शौहर के लिए भिड़ी 2 बीवियाँ, बेवफा BV ने नई वाली को जमकर धुना
UP के मेरठ मे ब्रह्मपुरी थाने के सामने एक शौहर के लिए 2 बीवियों की जंग हो गई। मामला इतना बढ़ा की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। तारापुरी के इरशाद ने 8 वर्ष पहले निशा से निकाह किया था .. 4 बच्चे भी है। एक साल पहले निशा का मन ससुराल मे नहीं लगा और उसने किसी और संग घर बसा लिया। बेवफा पत्नि का 8 माह इंतज़ार करके इरशाद ने अलीना ने विवाह किया तो निशा आ धमकी.. इरशाद को 'सिर्फ़ अपना' बताते हुए अलीना को पीटना शुरू कर दिया। इसकी वीडियो #viralvideo हो गई।