कटनी जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक अलग ही वाक्या कमरे में कैद हुआ जहां एक महिला कुत्ते को गोद में लेकर अस्पताल पहुंची,, जिसे सभी लोग आश्चर्य से देखते हुए केह रहे थे,कि यह महिला अपना इलाज कराने आई है या कुत्ते का l यहां तक कि वह महिला ड्यूटी रूम में भी जा पहुंची ।
वही बताया जाता है कि यह महिला मानसिक विच्छेत है जो सालों से एक छोटे से शावक को गोद में लेकर घूमती रहती थी। और उसके बड़े हो जाने पर आज भी लेकर उसे घूम ही रही है ।
हरिशंकर बेन,,