आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को श्रीमान वन संरक्षक महोदय , श्री मधु व्ही राज सर के निर्देश अनुसार एवं श्रीमान वनमण्डलाधिकारी महोदय पश्चिम छिंदवाड़ा, श्री साहिल गर्ग सर के और उपवनमंडलाधिकारी तामिया श्री हरीशचंद्र बघेल सर के मार्गदर्शन में 55 वां विश्व पृथ्वी दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजोरी के बच्चों साथ मनाया गया I
जिसके अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों को क्विज प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता करायी गईI
प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण किए गए।
मिशन लाइफ की जानकारी दी गई और शपथ दिलाई गई I
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*