MPNEWSCAST मनीष गौतम
भोपाल स्थित निवास में आयोजित 17वीं विज्ञान मंथन यात्रा के संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के विज्ञान प्रेमी विद्यार्थियों के साथ भारतीय ज्ञान-विज्ञान परंपरा सहित देश-प्रदेश और समाज के विभिन्न समसामयिक विषयों पर संवाद किया।
वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को लेकर विद्यार्थियों ने जो विजन और विचार प्रस्तुत किए, उससे अभिभूत हूं। हमारे युवा तकनीक के उपयोगकर्ता के साथ नई और कुशल तकनीकों के निर्माता भी बनेंगे।
निश्चित ही आने वाली सदी हमारी ही सदी होगी। विज्ञान के माध्यम से आप सभी समाज और राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें; यही शुभकामनाएं हैं।