रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत् लगभग 32,000 कर्मचारी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से देते आ रहे हैं। कोरोनाकाल जैसी गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं जीवन की परवाह किए बगैर सेवाएँ दी हैं। इन्हीं सेवा-भाव को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 04.07.2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएँ की थी। जिसके परिपालन मे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23.07.2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति की सौगात दी गई, परन्तु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा कर्मचारियों को दी गई सुविधाओं में कटौती की गई है, जिसके विरोध में चरणबद्ध आदोलन करने के साथ वादा खिलाफी रैली दिनांक 16.04.2025 को रैली निकालकर, जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने के पश्चात भी विभाग/शासन द्वारा आज दिनांक तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में प्रदेश के समस्त एन.एच.एम. अधिकारी कर्मचारी दिनांक 22 अप्रैल 2025 से अनिश्चित हडताल पर रहेगें जिसमें नर्मदापुरम जिले के 534 स्वास्थ्य संविदा अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं । प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए शासन, प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए संघ खेद व्यक्त करता है।