रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नवागत थाना प्रभारी सुनीता पटेल ने कमान संभाल ली है । उनके द्वारा ट्रैफिक थाना प्रभारी का चार्ज संभाल लिया गया है। इसके बाद अब वह फील्ड पर अपने ट्रैफिक अमले के साथ ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए शहर के चौराहे पर निकल पड़ी है । और उनके द्वारा आज भोपाल तिराहे पर वाहनों को रोककर जांच की जा रही है और जो वाहन चालक नियमों को तोड़ रहे हैं उन पर चालानी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अवगत हो कि नवागत यातायात थाना प्रभारी ट्रैफिक नियम कानून को लेकर काफी गंभीर है । उन्होंने अवगत कराया कि वाहन चालक वाहन सहित सड़क पर चलने के नियमों का पालन करें जिससे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगेगा । उन्होंने सभी वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वह अपने वाहनों के सभी दस्तावेज की छाया प्रति भी साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए और नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं । फिलहाल उनके द्वारा नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को समझाइस भी दी जा रही है और चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।