कालापीपल बबलू जायसवाल
➡️ समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं की खरीदी के उपरांत खरीदी ऐजेंसी किसानों को समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उपार्जन के लिए बनाए गए खरीदी केन्द्रों पर नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी बारदानों की सप्लाई में निरंतरता रखें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी को दिये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि जिले में उपार्जन केन्द्र पर गेहूं की खरीदी बड़ी मात्रा में हो रही है। नागरिक आपूर्ति निगम खरीदी केन्द्रों पर बारदानों की आपूर्ति बनाए रखें। कलेक्टर ने खरीदी करने वाली ऐजेंसियों को निर्देश दिये कि खरीदी का डाटा तत्काल ऑनलाइन करें। किसानों को समय पर भुगतान हो। परिवहन करने में विलम्ब करने वाले परिवहनकर्ता पर फाईन करें। राजस्व अधिकारी खरीदी केन्द्रों पर सतत निगाह रखें और सक्रियता के साथ खरीदी केन्द्रों से जुड़ें।
बैठक में कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षण के पुराने कार्य को पूरा करने, सभी कुओं की रिचार्जिंग कराने, फार्म पोण्ड निर्मित करने, अमृत सरोवरों के निर्माण की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपलान अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरे कराएं। सभी शासकीय भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए कलेक्टर ने कहा। साथ ही कलेक्टर ने निजी मकानों पर भी रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए मकान मालिकों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। समग्र पोर्टल पर ईकेवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस प्रबंधक को निर्देश दिये कि वे प्रगति की पंचायतवार रिपोर्ट जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दें। कलेक्टर ने ईकेवायसी का कार्य घर-घर जाकर पूरा कराने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद कराने के निर्देश दिये। जिल शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक को कलेक्टर ने निजी क्षेत्र के विद्यालयों से मापदण्डों का पालन कराने के लिए कहा। जिला चिकित्सालय सहित अन्य विभागों में कार्यरत आउटसोर्स के कर्मचारियों को एजेंसी द्वारा नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया जा रहा है या नहीं इसकी जाँच विभागीय अधिकारी करें। आउटसोर्स ऐजेंसी को भुगतान तब ही दें, जब कर्मचारियों द्वारा पे-स्लिप दिखाई जाये।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने रेफरल प्रकरण, आयुष्मान कार्ड बनाने सहित स्वास्थ्य सुविधाओं के अन्य मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के आयुष्मान कार्ड बनने से शेष बचे बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाने के लिए कहा। इस मौके पर लंबित पेंशन प्रकरणों एवं सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के स्वत्वों के भुगतान की भी समीक्षा कलेक्टर ने की। इस मौके पर कलेक्टर ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर दुर्घटनाएं कम करने के उपायों का पालन करने के निर्देश ऐजेंसियों को दिये। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के नवीन निर्माण एवं पुराने आवासों को पूरा करने के कार्यों, खेत तालाब, निजि खेतों में फलोद्यान, तालाब निर्माण, परकोलेशन टेंक निर्माण, गौशाला एवं चारागाह विकास के कार्यों की भी समीक्षा की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा में जल निगम एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पाईपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई कार्यों के रिस्टोरेशन की समीक्षा भी की। जल जीवन मिशन के तहत निर्मित जल प्रदाय योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिये। इस मौके पर सीएम राइज विद्यालय के भवन निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने तथा जिला सहकारी बैंक के सीईओ को वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले व गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर व सुश्री नेहा गंगारे सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।