ग्रीष्म कालीन गेहूं कटाई के बाद खेतों मैं नरवाई में आग लगाना जुर्म व प्रतिबंध किया गया है । उसके बावजूद भी कुछ किसान खेतों की नरवाई मैं आग लगाकर घर चले जाते है,, और आग इतनी बढ़ जाती है आसपास के क्षेत्र तक आग पहुंच जाती है
जिससे जनधन की हानि होने की शंका और बढ़ जाती है । वही आज दोपहर लगभग 2:00 बजे पटोहा रेलवे स्टेशन के पास के खेतों में नारवाई में आग लगने से भीषण आग पकड़ ली और आग लगभग 10 एकड़ के दायरे मैं फैल गई । सूचना मिलते ही रीठी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फिरहाल समाचार लिखने तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किसने लगाई और खेत किसका है ।
हरिशंकर बेन,,