बिलहरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। यह कार्यवाही श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में हासिल हुई।
घटना का विवरणः- घटना दिनांक 17.4.24 के दोपहर 2 बजे की है जब नाबालिक अपहृत बालक उम्र 15 साल निवासी बिलहरी का घर से बिना बताये कही चला गया था और पता तलाश करने पर नही मिलने पर पिता व्दारा चौकी बिलहरी पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर थाना कुठला पुलिस ने अपराध क्रमांक 306/25 धारा- 137(2) बी एन एस दर्ज किया था । बिलहरी पुलिस द्वारा अपराध कायम करने के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गुमशुदा से जुड़े उसके सभी मित्रों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई जिससे ये ज्ञात हुआ कि नाबालिग घर वालो से नाराज होकर काम करने मुंबई चला गया है जिसे पुलिस द्वारा प्रयास कर दिनांक 20.4.25 को सकुशल दस्तयाब किया गया ।
*परिजनों की खुशीः*- बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुशी की मुस्कान लौट आई। बालक के माता-पिता ने पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
*महत्वपूर्ण भूमिकाः* थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय सहायक उप निरीक्षक राम सिंह प्रआर. भारत विश्वकर्मा,आर.विकास,संदीप, सैनिक धनेंद्र त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।