MPNEWSCAST मनीष गौतम
कटनी। नगर के विकास कार्यों के साथ ही जनता की छोटी-छोटी समस्याओं के प्राथमिकता से निदान हेतु सदैव तत्पर रहने वाली नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी अवकाश के दिनों में भी जनता के बीच उपस्थिति दर्ज करते हुए उनकी समस्याओं को सुलझाने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रही है।
ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार को देखने को मिला जब महापौर प्रीति संजीव सूरी को इमलिया चौराहे से लेकर बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही 2.3 किलोमीटर की सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की तो उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर महापौर श्रीमती सूरी अन्य जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंच गई।
*ठेकेदार को लगाई फटकार*
लोगों की शिकायतों के आधार पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर निरीक्षण करने पहुंची महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पहले लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना, उसके बाद सड़क निर्माण का जायजा लेते हुए तत्काल ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने एवं कमियों को दुरुस्त करने की हिदायत दिए जाने पर ठेकेदार ने तत्काल सुधार कार्य करने के लिए आश्वत कराया।
*झूलेलाल मंदिर,और बरही रोड प्रेम नारायण समाज के पीछे आज रात होगा डामर पेंचवर्क*
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि झूलेलाल मंदिर सब्जी मंडी के पास शनिवार रात पेंच वर्क कराया जाएगा। क्योंकि इस मार्ग में सीवर लाइन का कार्य होना है,अतः यहां पर फिलहाल सड़क निर्माण कराना उचित नहीं है। इसलिए सड़क में पेंच वर्क कराकर उसे लोगों के चलने के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा।
*ये रहे मौजूद*
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी के साथ एम आई सी सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी, शिबू साहू, रमेश सोनी, गोविंद चावला, जयनारायण निषाद, सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद विनोद यादव सहित ठेकेदार एवं स्थानीय जन भारी संख्या में मौजूद रहे।