MPNEWSCAST मनीष गौतम
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन व्दारा लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. श्री संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्रीमति ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी माधवनगर निरी. अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवार उनि नेहा मौर्या को विश्वसनीय मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी जो स्थायी वारंटी *दिलीप मिश्रा राज कुमार मिश्रा उम्र 34 साल नि. लखापतेरी शंकर मंदिर के पास थाना माधवनगर जिला कटनी* को घेराबंदी कर पकड़ा क्त स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*सराहनीय भूमिकाः- उक्त स्थायी वारंटी को पकड़ने में चौका प्रभारी निवार उनि. नेहा मौर्या, सउनि रमाकांत दुबे, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर.68 मनीष असैया, प्र.आर. 76 गौरव सेन, प्र.आर.48 देवेश कुमार, आर.352 अरबिन्द कुशवाहा आर, 549 बकील यादव की सराहनी भूमिका रही।*