कालापीपल(बबलू जायसवाल) 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रामपुरा में आयोजित होने जा रहा है,जिसमें 1271 जोड़ों का विवाह संपन्न होना है,सनातनी परंपरा से 1158 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जनपद पंचायत कालापीपल द्वारा विवाह संपन्न कराया जाएगा,साथ ही 113 जोड़ों का निकाह होगा,इसी आयोजन को भव्य रूप देने के लिए विधायक घनश्याम चंद्रवंशी एवं जनपद सीईओ श्री राणा द्वारा मीटिंग आयोजित कर कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए सभी व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया,उसी के तहत आज विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा को कालापीपल में 1271 वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करने का निमंत्रण देने श्री चंद्रवंशी कुंडेश्वर धाम (सीहोर) पहुंचें।