कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल तहसील के ग्राम पासीसर निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग करण सिंह के साथ उनके रिश्तेदारों ने धोखा-धड़ी की है,अब बुजुर्ग न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है,आरोपियों ने बुजुर्ग के 4 लाख रुपये और जमीन हड़प ली है,बुजुर्ग ने पुलिस और बैंक में शिकायत दर्ज कराई है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,फरियाद बुजुर्ग करण सिंह मेवाड़ा ने आरोप लगाया है कि उनके साडू के लड़के नारायण सिंह और उनके बेटे गजराज सिंह ने उनके अनपढ़ता का फायदा उठाकर उनके खाते से 4 लाख रुपये निकाल लिए और जमीन अपने नाम करवा ली,बुजुर्ग ने बताया कि नारायण सिंह से उन्होंने सेन्ट्रल बैंक कालापीपल में अपने साथ जाकर पैसे जमा करने के लिए कहा था,लेकिन वहां गजराज सिंह ने अपनी बैंक कर्मी की हैसियत का फायदा उठाकर पैसे हड़प लिए,बुजुर्ग ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है,बुजुर्ग का कहना है कि उनकी बचत और जमीन ही उनके जीवनयापन का एकमात्र साधन है,जिसे हड़पने से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है,
अब सवाल उठता है कि बुजुर्ग को कौन न्याय दिलाएग…
बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मियों की मिली-भगत से यह धोखाधड़ी हुई है,बुजुर्ग ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है,
“इस प्रकार है पूरा घटनाक्रम”
बुजुर्ग ने बताया आरोपी नारायण सिंह मेरे साडु का लडका ओर गजराज नारायण का लड़का हैं,मेरे बच्चे नही है,ओर अनपढ व ज्यादा समझ न होने से में नारायण को मेरे खाते में पैसे जमा करने के लिए साथ में सेन्ट्रल बैंक कालापीपल में 05 सितंबर 2024 को ले गया,इसी बैंक में ही गजराज जो नारायण का लड़का है, उसी बैंक में ही काम करता है,उसकी सांठ-गांठ से 4 लाख की राशी स्वयं के खाते में जमा कर ली गई,मेंं केवल हस्ताक्षर करना जानता हूँ किन्तु पढना लिखना बिल्कुल नहीं जानता,उसी का उसका फायदा उठा लिया,जब जमा पर्ची मांगी तो लिंक खराब होने का बहाना बनाया,बार-बार जमा पर्ची मांगने पर 1 बैंक की नकली एफडी की पर्ची दे दी गई, जब मुझे पेसो की जरूरत पड़ी तो मैं उक्त पर्ची को बैंक लेकर गया तो मुझे पता चला की उक्त जमा पर्ची न होते हुए नारायण सिंह व करण सिंह के नाम से संयुक्त रूप से 4 लाख की एफडी रसीद की फोटो काफी है,और बैंक के बचत खाते में किसी प्रकार की कोई राशी जमा नहीं है। इन सभी ने मिली भगत से बुजुर्ग अनपढ असहाय व निःसंतान जो पुंजी से मेरे व मेरी पत्नि के आगे के जीवन यापन के लिए जमा पुंजी है,उसको हडंप कर ली गई है।
इनका कहना है..!
पूरे मामले की जांच कर फरियादी को न्याय दिलाया जाएगा
मनोहर सिंह जगेत थाना प्रभारी कालापीपल