MPNEWSCAST मनीष गौतम
कलेक्टर श्रीमती गर्ग होगी पुरस्कृत
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किया था नवाचार
राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार हेतु) वर्ष 2022-23 के लिए कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को 1 लाख रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री अनिल सुचारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मन्दसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने विगत समय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नवाचार किया था जो कि स्वास्थ्य एवं पोषण की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्टता पुरस्कार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कुल 14 लोगों को प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार का वितरण भोपाल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।