रिपोर्टर मुकेश राय
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर सागर जिले में फर्जी, झोलाछाप डॉक्टर सहित अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज खुरई में एसडीएम श्री मनोज चौरसिया द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सील की गई_
क्लीनिक श्रीमती प्रीति अहिरवार उर्फ प्रीति शुक्ल पति नंदलाल अहिरवार द्वारा संचालित की जा रही थी जिसमें बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाईयां पाईं गईं। क्लीनिक सील कर एफ आई आर की जा रही है।