लाठियों से परिवार पर किया गया हमला।*
*रात में ही घायल लोगों ने रीठी थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत।*
आपको बता दें कि पत्रकार अंशुमन बर्मन के घर पर पापा मम्मी और भाई बहन घर पर थे। बाजू में रहने वाले काशीराम बर्मन, नरेश बर्मन, सचिन बर्मन तीन लोगों ने अचानक से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी पर राड एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे नीरज बर्मन के सिर पर एवं हाथ पर गंभीर चोटे आई है और सिर पर चोट लगने से कई घंटे तक होश भी नहीं आया था। कुछ समय बाद होश आने के तुरंत बाद रीठी थाना पहुँचे एस आई दिनेश चौहान को जानकारी देते हुए बताया।पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है।घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो चुकी है।