कटनी प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल बुधवार 16 अप्रैल को कटनी जिले के कार्यक्रमों में शामिल होंगें।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल बुधवार प्रातरू 11 बजे ढीमरखेड़ा के बड़ाकछार गांव में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगें और यहां आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में शामिल होंगें। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे बड़ाकछार से प्रस्थान कर डीपीएस स्कूल चाका बाईपास के कार्यक्रम में शामिल होंगें। मंत्री श्री पटेल दोपहर 2.15 बजे मैहर जिले के झ़ुकेही के लिये प्रस्थान करेंगें और वहां के स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगें।