जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 181 किसानों से 1 हजार 169 मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया जा चुका है। जिले में औपचारिक तौर पर 11 अप्रैल से गेहूँ उपार्जन का कार्य शुरू हो चुका है।
जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रीठी तहसील के प्राथमिक कृषि साख समिति मुहास में 55 किसानों से 370 मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया गया है। वहीं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बकलेहटा में 3 किसानों से 1 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया। इसी प्रकार प्राथमिक कृषि साख समिति रीठी के 32 किसानों से 175 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया। बहोरीबंद तहसील के प्राथमिक कृषि साख समिति हथियागढ़ बचौया में 57 किसानों से 366 मीट्रिक टन गेहूँ एवं प्राथमिक कृषि साख समिति सहिुड़ी में 1 किसान से 10 मीट्रिेक टन गेहूँ तथा महाकाल विपणन सहकारी समिति बहोरीबंद खमतरा बाकल में 3 किसानों से 3 मीट्रिक टन और
प्राथमिक कृषि साख समिति कूड़न क्यूलारी में 1 किसान से 1 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई। इसी प्रकार ढीमरखेड़ा के उमरियापान विपणन सहकारी समिति में 11 किसानों से 114 मीट्रिक टन गेहूँ और विजयराघवगढ़ तहसील के प्राथमिक कृषि साख समिति जिवारा सुभधा वेयरहाउस में 10 किसानों से 64 मीट्रिक टन और प्राथमिक कृषि साख समिति देवराकला में 4 किसानों से 44 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया है।
इसके अलावा कटनी नगर तहसील के सहकारी विपणन संस्था कटनी मंडी के सेंट्रल वेयरहाउस खरीदी केन्द्र द्वारा 3 किसानों से 16 मीट्रिक टन गेहूँ और वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति कटनी सीडब्ल्यूसी वेयरहाउस द्वारा 1 किसान से 6 मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया गया।