रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति एस.पी.एम नर्मदापुरम के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं पावन जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद पूर्व कप्तान विश्व कप हॉकी टीम भारत(भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित), कार्यक्रम के विशेष अतिथि अमित कुमार अपर महाप्रबंधक प्रतिभूति कागज कारखाना,अखिलेश गुप्ता संयुक्त महाप्रबंधक प्रतिभूति कागज कारखाना, शेखर मीणा संयुक्त महाप्रबंधक प्रतिभूति कागज कारखाना नर्मदापुरम,अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति प्रतिभूति कागज कारखाना अध्यक्ष भीमराव रणवीर एवं महासचिव शक्ति सिंह मरकाम, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू मंडले, समिति उपाध्यक्ष दुल्लीराम मीणा, भीम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले उपाध्यक्ष मुनेष कुमार, रविंद्र मर्सकोले, पुष्कर जाम्भुलकर, कन्हैयालाल बोडाना,अजितेश गौतम, देशराज, पारुल, पप्पू कुमार, मनीष नर्रे, दुर्गेश मेहरा, जगदीप नर्रे, सोलोमन सैमुअल, ई श्रीनिवास एवं बड़ी संख्या में भीम प्रेमी शामिल हुए।