बहोरीबंद तहसील में स्थित कुआं बहुद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति पैक्स में जन औषधि केन्द्र खुल गया है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत यहां पैक्स कुआं में जन औषधि केन्द्र खुलने से ग्रामीणों को बाजार दर से सस्ती, गुणवत्ता पूर्ण दवाईयां बड़ी सहजता से मिल सकेंगी’। यहां समिति को दवाइयां बेंचने के लिए ड्रग लाइसेंस भी प्रदान किया गया है।
कुंआ निवासी अखिलेश कुमार कहते हैं कि सस्ती दवाइयों का यह जन औषधि केन्द्र कुंआ और आस – पास के 40-50 गांवों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।