विजयराघवगढ़ ….बरही तहसील के ब्लॉक शाखा सिंनगोडी के तत्त्वधान में पेंशनर्स संगठन का नव वर्ष मिलन कार्यक्रम सोनी धर्मशाला मैं आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांतीय महिला सयोजिका श्रीमती माया रानी चौहान रही कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष डॉ के एल सोनी सहित विशिष्ट अतिथियों नगर पंचायत बरही अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल जी , प्रदेश प्रतिनिधि डॉक्टर सुब्बाराव साहब, बीएमओ डॉक्टर राम मणि पटेल बरही , संभागीय उपाध्यक्ष इंजीनियर आर के सोनी, वाई के श्रीवास्तव बहोरीबंद , ए पी श्रीवास्तव महेंद्र राय , बाला प्रसाद बरकड़े तथा नगर पंचायत के वरिष्ठ सदस्य सुरेश सोनी द्वारा बीणा पाणी मां सरस्वती जी के चित्र मे तिलक लगाकर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया उपस्थित पेंशनरों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आर के गुरुदवान , एपी श्रीवास्तव ,भागीरथ बेहरे , वर्मा, वाई के श्रीवास्तव, डॉक्टर सुबाराव, तथा नगर परिषद अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने तथा संभागीय उपाध्यक्ष आर के सोनी द्वारा संबोधित किया गया
मुख्य अतिथि श्रीमती मयारानी चौहान ने अपने ओजसवी उद्बोधन में पेंशनरों की हर स्तर की लड़ाई का संकल्प लिया अध्यक्षीय उद्बोधन हेतु डॉक्टर के एल सोनी ने सभी पेंशनरों को एकजुट रहते हुए अधिक से अधिक सदस्य बनाने का आव्हान किया श्री सोनी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे प्रांत अध्यक्ष ओ पी बधोलिया अपने साथ एक विशिष्ट मंडल लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर धारा 49(6) को समाप्त करने की चर्चा कर उसे समाप्त करने का प्रयास करेंगे ताकि धारा 49 (6) शीघ्र समाप्त हो ऐसी आशा है पेंशनरों को 5% महंगाई राज शासन से लेने की पहल की जा रही है यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया जाता तो आगे बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर लड़ाई की जाएगी जिसकी रूपरेखा भी प्रांतीय अध्यक्ष ओ पी बोधोलिया जी द्वारा बनाई जा रही है
*वरिष्ठ पत्रकार पं जागेश्वर प्रसाद मिश्रा का हुआ आत्मीय स्वागत*
पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले पं जागेश्वर प्रसाद मिश्रा का प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन के जिला अध्यक्ष के एल सोनी द्वारा माल्यार्पण कर शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया
वही कार्यक्रम के आयोजक सुरेश शर्मा बरही , आर सी मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष सिंनगोड़ी तथा कार्यक्रम के कुशल संचालक जेपी मिश्रा को जिला अध्यक्ष श्री सोनी जी द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट