कालापीपल(बबलू जायसवाल) कालापीपल गुरु सिंह सभा द्वारा खालसा साजना दिवस बैसाखी का,पर्व बड़े धूम-धाम से गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया, सुबह 9:00 से 10:00 तक सुखमणि साहब का पाठ एवं 11:00 बजे निशान साहब की सेवा उपरांत कीर्तन दीवान सजाया गया,दोपहर 12:00 बजे गुरुद्वारा साहिब में रागी भाई अजय सिंह एवं भाई रवि शंकर सिंह एवं सभी समाजनों द्वारा अरदास,उपरांत प्रसादी एवं गुरु का अटूट लंगर का प्रसाद वितरण किया गया,सिख समाज के प्रधान राजेंद्र सिंह होरा हरविंदर सिंह पाहुजा करतार सिंह गुरुदत्ता द्वारा सभी समाज जनों को एवं नगर वासियों को बैसाखी की बधाई दी गई,इस कार्यक्रम में सभी समाजन गुरु सिंह सभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह होरा करतार सिंह,गुरुदत्ता हरविंदर सिंह पाहुजा,गुरदीप सिंह होरा परमजीत सिंह मक्कड़ सरबजीत सिंह मक्कड़, गुरमीत सिंह मक्कड़,रिकी छाबड़ा,राजेंद्र पाहुजा, कमलजीत सिंह गुरुदत्ता, जसपाल सिंह गुरुदत्ता,गोविंद सिंह गुरु दत्ता,परमजीत सिंह गुरु दत्ता,देवेंद्र पाहुजा,सनी गुरदत्ता,महिला एवं पुरुषों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं बैसाखी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया..!