संविधान के शिल्पकार डॉ.बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड रमेश लोखंडे, जिला उपाध्यक्ष एड राजेश सांगोडे ,संयोजक सुभाष गोंडाने ,संघटक वसंता सोमकुंवर,एड प्रशांत गजभिए ,जयश्री सोमकुंवर ,वंदना सोमकुंवर ,ममता लोखंडे छात्र संघ अध्यक्ष नीलेश माण्डेकर ,प्रवीण पाटिल , कमलेश जी डेहरिया ,हर्षित बेलवंशी शंकरलाल कवरेती प्रेमपुजरी मिनोटे बबन सोमकुवर, मीडिया प्रभारी शुभम सहारे युवा पत्रकार सहित कई उपासक उपासिका एवं भीम सैनिको द्वारा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,पंचशील ध्वजारोहण , सामूहिक बुद्ध वंदना कर डॉ आंबेडकर जयंती समारोह पर मोमबत्ती प्रज्वल्लित कर केक काटकर गगनचुंबी जयभीम के नारे लगाकर भीम जन्मोत्सव का आगाज किया बौद्ध उपासक उपासिका अम्बेडकरी अनुयायियों की उपस्थिति में डॉ.आंबेडकर प्रतिमा स्थल को पंचशील धम्म ध्वज,नीले ध्वज,रंग बिरंगी प्रकाश किरणों से सजाया गया, इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की |
14 अप्रैल को सुबह 10 :30 बजे से डॉ आंबेडकर तिराहे पर समारोह में पूर्व राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया जी उइके के मुख्यातिथ्य एवं सांसद विवेक बंटी साहू,महापौर विक्रम आहाके, जिला अध्यक्ष डॉ शेषराव यादव, साहित्यकार एस.आर.शेंडे,कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में विशाल डॉ आंबेडकर जयंती समारोह पर प्रदेश उपाध्यक्ष एड.रमेश लोखंडे ने जिले के तमाम उपासक उपासिका एवं भीमसैनिको से भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील करते हुए कहा कि तथागत भगवान बुद्ध एवं डॉ बाबासाहब आंबेडकर के विचारो पर चलने हेतु आव्हान करते हुए डॉ आंबेडकर द्वारा रजिस्टरड संगठन भारतीय बौद्ध के तत्वाधान में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में डॉ आंबेडकर जयंती समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने की अपील की है
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*