कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात बरही निवासी बाल्मिक सोनी नामक युवक के ऊपर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया।जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल युवक का कहना है कि वह रीवा जाने के लिए कटनी स्टेशन पहुंचा था। कटनी स्टेशन के बाहर जब बैठा था तभी दो युवक पीछे से आए और चाकू से हमला बोल दिया।युवक के बताएं अनुसार उसके पैसे छीन लिए गए और बैग का भी पता नहीं है। जख्मी युवक ने बताया कि पुलिस ने कहा कि पहले उपचार कराओ। जख्मी युवक मौके पर ही पड़ा रहा और कुछ देर बाद किसी ऑटो चालक की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा।