उमरियापान:- रेत के अवैध खनन और परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को रेत का परिवहन करते हुए उमरियापान नायब तहसीलदार ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।
नायब तहसीलदार अजय मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को घुघरी में रेत परिवहन की सूचना मिली।उमरियापान निवासी चालक छोटू आदिवासी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर आ रहा था।चालक से पूछताछ कर रेत संबंधी कागजात मांगे लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका।ट्रैक्टर ट्रॉली घुघरी के गोलू रजक की हैं।पंचनामा कार्रवाई के बाद नायब तहसीलदार ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर उमरियापान थाना परिसर में खड़ा कराया है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी