कटनी । ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता संचालन संधारण वृत्त कटनी ने बताया कि कटनी शहर संभाग क्षेत्र के 33 के. व्ही. एवं ।। केव्ही. फीडर कि लाइनों का संधारण कार्य 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाना है।
आपने बताया कि संधारण कार्य की वजह से 12 अप्रैल शनिवार को 11 के.व्ही सिटी-5 एवं सिटी -6, 13 अप्रैल रविवार को 33 के. व्ही. कटाएघाट, 15 अप्रैल मंगलवार को 11 के.व्ही. सिटी- 9, 16 अप्रैल बुधवार को 11 के.व्ही. डन फीडर, 17 अप्रैल गुरुवार को 11 केव्ही. एन के जे, 19 अप्रैल शनिवार को 11 केव्ही. गायत्रीनगर, 20 अप्रैल रविवार को 11 केव्ही. सिटी- 4, 21 अप्रैल सोमवार को 11 केव्ही. सिटी- 11, 22 अप्रैल 2025 मंगलवार को 11 केव्ही. खिरहनी, 23 अप्रैल बुधवार को 11 केव्ही. सिटी-5 एवं सिटी-6, 24 अप्रैल गुरुवार को 11 केव्ही. सिटी-3, 26 अप्रैल शनिवार को 11 केव्ही. कन्हवारा और 27 अप्रैल रविवार को 33 केव्ही. बिलहरी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो से जुड़े समस्त उच्च दाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
*ये रहेंगे प्रभावित क्षेत्र*
इस दौरान शिव नगर, चांडक चौक, आदर्ष कॉलोनी, नई बस्ती, बालाजी नगर, शिवाजी नगर, अहमद नगर, पन्ना मोड़, कुशवाहानगर, बस स्टैंड, के.डी.सी कॉलेज, संत नगर, आधार काप, इंडस्ट्रियल उच्चदाब उपभोक्ता, 11 केव्ही फीडर डन, सिटी 7. पंप हाउस से जुड़े क्षेत्र उन कॉलोनी, भट्टा मोहल्ला, कर्बला, जमोडी, बोहता, पोसरा, स्टेशन रोड, बरही रोड, ढोर अस्तपताल, डन कॉलोनी, पाठक बार्ड, बरगवां, उड़िया मोहल्ला, मेन मार्केट, नया गाव, जैन कॉलोनी, मूंगा बाई कॉलोनी, छपरवाह, बिल्गवा, मंगल नगर, नीरज टाकिज, गायत्रीनगर, गुंडा घाट, राजीव गाँधी वार्ड, रबरफैक्ट्री रोड. शास्त्री कॉलोनी, राय कॉलोनी, सुधारन्यास कॉलोनी, विश्राम बाबा, इनकमटेक्स ऑफिस, हर्ष कॉलोनी, गोल बाजार, झंडा बाजार, घंटाघर, रोशन नगर, साई पुरम कॉलोनी, तुलसी नगर, दुबे कॉलोनी, दुर्गा चौक, राहुल बाग, जाग्रति कॉलोनी. शिव नगर, चांडक चौक, आदर्ष कॉलोनी, नई बस्ती, बालाजी नगर, शिवाजी नगर, अहमद नगर, पन्ना मोड़, कुशवाहानगर. बस स्टैंड, के.डी.सी कॉलेज, संत नगर, आधार काप, शांतिनगर, कुंदनदास स्कूल, माधवनगर थाना, टिकुरी, लखेरा, साई मंदिर के पीछे का क्षेत्र, पन्ना मोड़, कुठला थाना, पुरैनी, 33/11 केव्ही बिलहरी उपकेन्द्र के समस्त 11 केव्ही फीडर 11 कंव्ही दिलहरी, रैपुरा घरेलू एवं कृषि, घुघरा घरेलू एवं कृषि एवं 33 केव्ही बिलहरी के एच.टी. उपभोक्ताओं एवं 11 केव्ही. फीडर के अंतर्गत आने वाले समस्त फीडर से जुड़े उच्च दाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं से जुड़े समस्त उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य के दौरान आवश्याकतानुसार समयावधि घटाई अथवा बढाई जा सकती है।