आज दिनांक 11/04/2025 को कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं ज़िला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में ज़िले के आबकारी अमले द्वारा सुबह के वक़्त वृत्त प्रभारी आकाश मेश्राम के नेतृत्व में सर्वप्रथम ग्राम सोमाढाना में जंगल में बहने वाले नाले के किनारे पानी के अंदर छुपाकर रखी गई प्लास्टिक की पन्नियों में भरे हुए महुआ लाहन को खोलकर विधिवत नष्ट किया गया । पश्चात ग्राम के ही गोसाईंढाना में जंगल के अन्दर प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर रखे हुए महुआ लाहन को भी विधिवत नष्ट किया गया। अंत में ग्राम गंगई में डैम के किनारे प्लास्टिक की पन्नियों में भरकर रखे गए महुआ लाहन को खोजकर विधिवत नष्ट किया गया, तथा मौके पर पाई गई हाथ भट्टी मदिरा कब्जे आबकारी ली गई। उपरोक्त कार्यवाही में कुल 8 प्रकरण दर्ज कर 7500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया, तथा 40 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा कब्जे आबकारी ली गई। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र चौहान, भारती गोंड, आबकारी उपनिरीक्षक जीत सिंह धुर्वे, अनिकेत पटेल सहित आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यवाही पश्चात आबकारी टीम द्वारा रिंग रोड के किनारे होटल – ढाबों की गहन तलाशी लेकर, प्रतिष्ठा ढाबा, उड़ता पंजाब ढाबा, खालसा ढाबा के संचालकों के विरुद्ध कुल 27 बीयर की कैन जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए, कल शाम को भी हाइवे हांडी ढाबा से कुल दो शराब की बोतल सहित 13 पाव व्हिस्की जब्त कर प्रकरण हुआ था । कल रात्रि में परासिया क्षेत्र के आबकारी अमले द्वारा, गढ़ेवाल भोजनालय, जायसवाल भोजनालय एवं खालसा होटल से 12 पाव व्हिस्की एवं 05 बोतल बीयर जब्त कर उनके संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज गए गए थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*