भारतीय जनता पार्टी के कटनी जिला प्रभारी संजय साहू , जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन के अनुमोदन एवं बहोरीबंद रीठी क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडेय (गुड्डू भैया) की सहमति से रीठी मंडल की कार्य समिति भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत पटेल ने मंडल कार्य समिति की रूपरेखा तैयार कर सभी पदाधिकारी के नाम घोषित कर पार्टी का कार्यभार सोपा गया ।
हरिशंकर बेन